ARMY DISABILITY PENSION
ARMY INVALID PENSION
DEFENSE DISABILITY PENSION
DEFENSE INVALID PENSION
भारतीय सेना विश्व की बेहतरीन सेनाओ में से एक है। भारतीय सेना में नौकरी करना सेना की चुनौतियों,परिस्थितियों ,नेचर ऑफ़ ड्यूटी और रूटीन को एक्सेप्ट करना और इसे सही सांठ निकालपाना आसान नहीं है।
माँ भारती के वीर सैनिक बहोत ही ईमानदार ,कर्तव्यनिष्ठ ,मेह्नतु,बहादुर और बलिदानी है।पुरे विश्व में भारतीय सैनिको का परछम लहराता है।भारतीय सेना को विश्व स्टार पर माना गया है और भारतीय सेना का झंडा पुरे विश्व में शान से लहराता है।
इतिहास गवाह है की भारतीय सैनिको ने मुश्किल से मुश्किल चुनौतियों को हराया है और उनपर जीत हांसिल की है। भारत की भौगोलिक परिस्थिति पुरे विश्व से अलग और चुनौतीपूर्ण है ,विश्व की सबसे ऊँची ऑब्जरवेशन पोस्ट भी भारतीय सेना के पास ही है।भारत में कही माइनस ३० है तो कही प्लस ४५ ,कहीं पहाड़ियां है तो कही समंदर ,कहीं हाईएल्टिट्यूट है तो कही रेगिस्तान ऐसी विकत एवं मुश्किल परिस्थितियों में भी भारतीय सैनिक डट कर मुकाबला करतें है और माँ भर्ती की रक्षा करते है।
इन मुश्किल हालतों का सामना करतें हुए कई वीर सैनिक अपने शरीर से DISABLE हो जाते है ऐसे में उनको अपने जीवन की एक औरचुनौती को संभालना पड़ता है।
भारतीय सेना से हर साल हज़ारों सैनिक DISABILITY और INVALID PENSION के साथ रेटायर्मेंट लेते है।पर डिसेबिलिटी और इनवैलिड पेंशन को लेककर बहोत हो कन्फूशन होता है यहाँ इस आर्टिकल में हम डिसेबिलिटी पेंशन और इनवैलिड पेन्सिन के सारे कन्फूशन क्लेयरे कर रहे है।
इस आर्टिकल में आप जान पाएंगे,
डीसब्लिटी पेंशन क्या होता है ?
WHAT IS DISABILITY PENSION
इनवैलिड पेंशन क्या होता है ?
WHAT IS INVALID PENSION
डिसेबिलिटी पेंशन और इनवैलिड पेंशन में क्या अंतर होता है ?
डिसेबिलिटी पेंशन की शर्तें ?
इनवैलिडपेंशन की शर्तें ?
इनके अलावा आपको इस आर्टिकल में डिसेबिलिटी पेंशन और इनवैलिड पेंशन की साड़ी ऑफिसियल लिंक्स अवं पूरी ऑफिसियल जानकारी मिलेगी।
सबसे पहले हम जानेंगे,
डिसेबिलिटी क्या होती है ?
डिसेबिलिटी का सीधा अर्थ होता है विकलांगता। जब किसी सैन्यकर्मी की मानसिक या शारीरिक तौर पर काम करने की क्षमता एक नार्मल इंसान से कम हो जाती है तो उन्हें डिसेबिलिटी माना जाता है। ऐसा किसी दुर्घटना या सेना की नेचर ऑफ़ ड्यूटी या फिर किसी गंभीर बीमारी की वजह से भी हो सकता है।
डिसेबिलिटी पेंशन क्या होती है ?
जब कोई सैन्यकर्मी रिटायरमेंट लेता है तो उनको उनकी सर्विस पेंशन के आलावा उनकी डिसेबिलिटी के आधार पर एक अतिरिक्त पेंशन दी जाती है उसे आम भाषा में हम डिसेबिलिटी पेंशन कहते है।
डिसबिलिटी पेंशन किसे मिलती है ?
डिसबिल्टी पेंशन रूल्स ?
सामान्य तौर पर जब कोई सैन्यकर्मी मिलिट्री अस्पताल में अपना इलाज करता है तब उनकी एक इंजुरी रिपोर्ट भरी जाती है उस इंजुरी रिपोर्ट के आधार पर मेडिकल बोर्ड उस सैन्यकर्मी की डिसेबिलिटी पर्सेंटेज तै करता है लेकिन DISABILITY PENSION सभी को नहीं मिलती DISABILITY PENSION मिलने के लिए कुछ शर्तें है।
नंबर १ -
सैन्यकर्मी की डिसेबिलिटी मिनिमम २०% होनी चाहिए
नंबर २ -
सैन्यकर्मी की डिसेबिलिटी AGGRAVATED या ATTRIBUTABLE TO MILITARY SERVICE होनी चाहिए
या ATTRIBUTABLE AND AGGRAVATED दोनों में यस होना चाहिए या तो इन दोनों में से कम से कम एक में यस होना चाहिए।
ATTRIBUTABLE और AGGRAVATED क्या होता है इस में बहोत ज़्यादा कन्फ्यूजन है यहाँ AGGRAVATED और ATTRIBUTABLE के अर्थ को समज लेना अति आवश्यक है ताकि आप आसानी से पुरे मैटर को समज सकें।
ATTRIBUTABLE क्या होता है ?
ATTRIBUTABLE का सीधा मतलब होता है के कारन। कहने का मतलब ये है की ऐसी डिसेबिलिटी जो सेन्यकर्मिको मिलिट्री की सर्विस के कारन हुई है। इसे उदहारण के साथ समझते है।
अगर कोई सैन्य करि फ़ौज की कॉन्वॉय में सफर कर रहा है उस वकत अचानक ऊपर से स्लाइडिंग हो जाती है और बड़े बड़े पत्थर गिरने के कारण उनको चोट लग जाती है वह सैन्यकर्मी डिसेबल हो जाता है तो उसे ATTRIBUTABLE माना जायेगे।
कोई आर्टिलरी का सोल्जर तोप पर काम कर रहा है तोप के फायरिंग की प्रचंड आवाज़ से उनके कान के परदे फैट जातें है और वह कान से डिसेबल हो जाता है तो वह भी ATTRIBUTABLE माना जायेगा।
कुल मिलकर कहने का तात्पर्य ये है की सैन्यकर्मी कोई ऐसी वजह से डिसेबल हुआ हो जिसका सीधा कारन मिलिटरी की सर्विस ही है। अगर वोह मिलिटरी की सर्विस में ना होता तो उन्हें इस डिसेबिलिटी का सामना नहीं करना पडता।
AGGRAVATED क्या होता है ?
AGGRAVATED का आसान भाषा में मतलब होता है के दौरान। अर्थात सैन्यकर्मी की डिसेबिलिटी का कारण मिलिट्री सर्विस के दौरान पैदा हुआ है। कुछ उदाहरण से और अच्छे से समझतें है।
किसी सैन्यकर्मी को सर्विस के दौरान हाईएल्टिट्यूट में लम्बे समय तक रहने के कारण अस्थमा की समस्या हो जाती है तो ये माना जा सकता है की उनको ये समस्या मिलिटरी की सर्विस के दौरान हुई है।
किसी सैन्यकर्मी को बर्फ वाले इलाके में ज़्यादा रहने के कारण आँखों में दृष्टी काम हो जाती है तो यह माना जा सकता है की उन्को यह समस्या मिलिट्री की सर्विस के दौरान हुई है।
ध्यान रहे इस प्रकार के केस में मेडिकल बोर्ड यह तै करता है की इंडिवीडिअल की समस्या का बैकग्राउंड क्या है ?
आशा करतें है की अब आपको ATTRIBUTABLE और AGGRAVATED के बिच का अंतर समझ में आ गया होगा।
डिसेबिलिटी पेंशन की कंडीशन
CONDITION OF DISABILITY PENSION
मुख्य रूप से डिसेबिलिटी पेंशन की दो कंडीशन होती है
प्रीमेच्योर रिटायरमेंट
कलर रिटायरमेंट (टर्म्स ऑफ़ एंगेजमेंट पूरा करके )
डिसेबिलिटी पेंशन के भाग
डिसेबिलिटी पेंशन के मुख्य रूप से दो भाग होते है
सर्विस एलिमेंट्स
डिसेबिलिटी एलिमेंट्स
सर्विस एलिमेंट्स
सैन्यकर्मी को रिटायरमेंट के समय अपनी सर्विस के आधार पर जो बेनिफिट स दिए जाते है उसे सर्विस एलिमेंट्स कहते है।
डिसेबिलिटी एलिमेंट्स
सैन्यकर्मी को उनकी डिसबिलिटी के आधार पर जो बेनिफिट्स दिए जाते है उन्हें डिसेबिलिटी एलिमेंट्स केहतेहै।
यह निर्भर करता है की सैन्यकर्मी के आखरी ेमेलमेंट्स क्या है ?
ऊपर बताई गई शर्तों को सैन्यकर्मी फुल फील करता है तो उनको डिसेबिलिटी पेंशन लागु होती है उन शर्तों को एक बार फिर पढ़ लिजिएं।
डिसेबिलिटी पेंशन कितनी मिलती है ?
सैन्यकर्मी के लास्ट ेमोलूमेंट्स का ३०% हिस्सा उनकी १००% डिसेबिलिटी के बराबर माना जाता है।
अगर किसी सैन्यकर्मी की डिसेबिलिटी ५०% है तो उनके लास्ट ेमोलूमेंट्स का १५% हिस्सा उन्हें डिसेबिलिटी एलिमेंट्स के रूप में मिलेगा।
नोट -
सैन्यकर्मी को न न केटेगरी में जो पेंशन आउट किया जाता है या उन्हें जो पेंशन मिलती है उसे इनवैलिड पेंशन माना जाता है।
यहाँ पर ये जान लेना जरुरी होता है ,
इनवैलिड पेंशन क्या होता है ?
इनवैलिड पेंशन की शर्तें क्या होती है ?
इनवैलिड पेंशन की कंडीशन क्या होती है ?
इनवैलिड पेंशन क्या होता है ?
नॉट attributable एंड नॉट aggravated होने के बाद अगर कोई सैन्यकर्मी शेल्टर एप्पोमेन्ट के दौरान unwilling करता है तो उन्हें इनवैलिड पेंशन आउट किया जाता है। ऐसी कंडीशन में उन्हें इनवैलिड पेंशन दी जाती है।
इनवैलिड पेंशन का सीधा अर्थ होता है अशक्त पेंशन। इसमें सीधा यह बताया की सैन्यकर्मी की डिसेबिलिटी का कोईं कनेक्शन मिलिट्री सर्विस के साथ नहीं है।
इनवैलिड पेंशन की शर्तें
सैन्यकर्मी की डिसेबिलिटी न न हो
सैन्यकर्मी की सर्विस १० साल या १० साल से ज्यादा हो तो उन्हें इनवैलिड पेंशन लागु होती है।
१६ जल २०२० को सरकार की तरफ से एक लेटर जारी हुआ जिसमे ये बताया गया की किसी सैन्य कर्मी की सर्विस अगर १० साल से कम भी होगी तो भी उन्हें इनवैलिड पेंशन मिल सकतीहै ,लेकिन, इसके लिए एक शर्त रक्खी गयी है की वह सैन्यकर्मी फुल्ली इन्सेपशट तो मिलिट्री सर्विस एंड इन्सेपशट टू सिविल स्रर्विसे होना चाहिए। इस बात को भली भांति समझ लें आती आवश्यक है।
१६ जुलाई २०२० का लेटर
http://www.desw.gov.in/sites/default/files/16.07.2020-DESW-Pen-Policy.pdf
यहाँ तक आप भली भांति समझ गएँ होंगे की इनवैलिड पेंशन और डिसेबिलिटी पेंशन क्या होती है ?
फिर भी इन दोनों का अंतर समझते है ताकि और अच्छे से और आसानी से समझ में आजायें।
डिसेबिलिटी और इनवैलिड पेंशन के बीच अंतर
डिसेबिलिटी पेंशन सैन्यकर्मी की डिसेबिलिटी के आधार दी जातींहै और उनके लिए मिनिमम डिसेबिलिटी २०% होना जरुरी है
इनवैलिड पेंशन न न कंडीशन में है इनवैलिड केस में डिसेबिलिटी १% होने पर भी ५०% मानी जाती है
डिसेबिलिटी पेंशन के दो एलिमेंट्स होते है सर्विस पेंशन और इनवैलिड पेंशन
यहाँ जरुरी लिंक दे रहे है जिससे आपको ऑफिसियल जानकारी मिल पाएगी
आर्मी डिसेबिलिटी पेंशन के लिए
http://www.desw.gov.in/pensions
आर्मी इनवैलिड पेंशन के लिए
https://defencepension.gov.in/index.php?do=menu-16
FAUJIFACTS.BLOGPOST.COM पर आप जान पाए है की डिसेबिलिटी और इनवालीड पेंशन क्या होता है.
डिसेबिलिटी पेंशन और इनवैलिड पेंशन के बारे में हम ने आपको हिंदी में जानकारी उपलब्ध करने की कोशिश की है हम सिर्फ आपके मार्गदर्शक है ऑफिसियल जानकारी पर विश्वाश करें।
जय हिन्द।
Respected sir, i enrolled into the army on 11 jun 1991. I got injured in my left knee while playing volleyball game in the bn during the yr 2009 & placed in LMC A2 (P) for diag ACL tear left knee (OPTD)& injury is attributable to mil service as per injury report & c of I Being LMC sheltered appt withdrawal & i was proceed disch drom service on 30 Apr 2017. During my RMB med auth given 20% disability for life. (Copy also held with me). Meanwhile 2 yrs extn of my service for interest of organisations, hence my disch order is hereby cancelled & i continued my service.Now i will b pen est on 30 jun 2021 on completion of my 30 yrs service. As now during my RMB ned auth given 10% disability for life, but my problem increased day by day in my left knee after my 1st RMB i.e. 2017. So you r requested pl give suitable suggestion for disability pension, bcuse my disability given by med auth below 20%. Thanking u & regards.
जवाब देंहटाएंअगर आप disability परसेंटेज से असंतुस्ट है तो नियम अनुसार छ महीने के अंदर रिकॉर्ड ऑफिसर को अपील कर सकते है की मेरी rmb दुबारा करवाई जाये I
जवाब देंहटाएंजैसा की आप ने बताया की आपकी Ist rmb में 20%for life mentioned था mgr आपको दुबारा दूसरी बार rmb में 10% मिला जो की ठीक नहीं लगता आपको दोनों ही RMB के खिलाफ APPEAL करनी होगी और जो आपके फेवर में उचित % होगी वो आपको मिलेगी मगर आपको जंग लड़नी पड़ेगी I
Sir I am lmc in normal obesity p2 permt. If I unwilling my shelter appointment. What type of pension for I legible or not. Service 12 years 10 months. Pl reply
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
हटाएंSir , Me corps of signal me 22sep 2014 ko enrolled hua aur aur meri medical category A2(P)P2(P) Hai . Aur ye attributable to mil service hai . To kya me 10 year ke baad unwilling karta hu to mujhe kisi bhi tarh ki pension milegi . Plzz assist
जवाब देंहटाएं15 year se pahle pension nahi milegi,medical facilities CSD facilities,AGI and AFPPF milega kisi ke bahkave me na aaye jaldbaji na karen life ka sawal hai achhi tarah jankari le.
हटाएंसर मैं 15 साल 6 महीने सर्विस पूरी करके A2(P) से unwilling से 01 ओकटुबर 2021 को पेंशन आया हूं मेरी इंजरी report मे attribute in service है पर मेरा PPO INVALID PENSION SHOW कर रहा है, कुछ समझ नही आ रहा , PLSS GIVE SUGGESTION
जवाब देंहटाएंU will get minimum 20 percent medical pension
हटाएंsir lmc person ko agi me se kuch % milta hai kya
जवाब देंहटाएंSir meri service 11yrs 6 month hai aur mujha CO saab shelter oppiinment withdrwal kar bej raha hai aur meri category bi not attibutable hai, kya mujhe pension milagi....give me ans sir ji.
जवाब देंहटाएंSir mara services 12 year hai aur mara category p3(p) HAA attributle hai 20 percent hai kya cvst, sizeer and weakness hai mujhe pension milaga give me rply
जवाब देंहटाएं