fauji facts
बुधवार, 6 अक्टूबर 2021
रविवार, 6 जून 2021
ARMY DISABILITY PENSION ARMY INVALID PENSION
ARMY DISABILITY PENSION
ARMY INVALID PENSION
DEFENSE DISABILITY PENSION
DEFENSE INVALID PENSION
भारतीय सेना विश्व की बेहतरीन सेनाओ में से एक है। भारतीय सेना में नौकरी करना सेना की चुनौतियों,परिस्थितियों ,नेचर ऑफ़ ड्यूटी और रूटीन को एक्सेप्ट करना और इसे सही सांठ निकालपाना आसान नहीं है।
माँ भारती के वीर सैनिक बहोत ही ईमानदार ,कर्तव्यनिष्ठ ,मेह्नतु,बहादुर और बलिदानी है।पुरे विश्व में भारतीय सैनिको का परछम लहराता है।भारतीय सेना को विश्व स्टार पर माना गया है और भारतीय सेना का झंडा पुरे विश्व में शान से लहराता है।
इतिहास गवाह है की भारतीय सैनिको ने मुश्किल से मुश्किल चुनौतियों को हराया है और उनपर जीत हांसिल की है। भारत की भौगोलिक परिस्थिति पुरे विश्व से अलग और चुनौतीपूर्ण है ,विश्व की सबसे ऊँची ऑब्जरवेशन पोस्ट भी भारतीय सेना के पास ही है।भारत में कही माइनस ३० है तो कही प्लस ४५ ,कहीं पहाड़ियां है तो कही समंदर ,कहीं हाईएल्टिट्यूट है तो कही रेगिस्तान ऐसी विकत एवं मुश्किल परिस्थितियों में भी भारतीय सैनिक डट कर मुकाबला करतें है और माँ भर्ती की रक्षा करते है।
इन मुश्किल हालतों का सामना करतें हुए कई वीर सैनिक अपने शरीर से DISABLE हो जाते है ऐसे में उनको अपने जीवन की एक औरचुनौती को संभालना पड़ता है।
भारतीय सेना से हर साल हज़ारों सैनिक DISABILITY और INVALID PENSION के साथ रेटायर्मेंट लेते है।पर डिसेबिलिटी और इनवैलिड पेंशन को लेककर बहोत हो कन्फूशन होता है यहाँ इस आर्टिकल में हम डिसेबिलिटी पेंशन और इनवैलिड पेन्सिन के सारे कन्फूशन क्लेयरे कर रहे है।
इस आर्टिकल में आप जान पाएंगे,
डीसब्लिटी पेंशन क्या होता है ?
WHAT IS DISABILITY PENSION
इनवैलिड पेंशन क्या होता है ?
WHAT IS INVALID PENSION
डिसेबिलिटी पेंशन और इनवैलिड पेंशन में क्या अंतर होता है ?
डिसेबिलिटी पेंशन की शर्तें ?
इनवैलिडपेंशन की शर्तें ?
इनके अलावा आपको इस आर्टिकल में डिसेबिलिटी पेंशन और इनवैलिड पेंशन की साड़ी ऑफिसियल लिंक्स अवं पूरी ऑफिसियल जानकारी मिलेगी।
सबसे पहले हम जानेंगे,
डिसेबिलिटी क्या होती है ?
डिसेबिलिटी का सीधा अर्थ होता है विकलांगता। जब किसी सैन्यकर्मी की मानसिक या शारीरिक तौर पर काम करने की क्षमता एक नार्मल इंसान से कम हो जाती है तो उन्हें डिसेबिलिटी माना जाता है। ऐसा किसी दुर्घटना या सेना की नेचर ऑफ़ ड्यूटी या फिर किसी गंभीर बीमारी की वजह से भी हो सकता है।
डिसेबिलिटी पेंशन क्या होती है ?
जब कोई सैन्यकर्मी रिटायरमेंट लेता है तो उनको उनकी सर्विस पेंशन के आलावा उनकी डिसेबिलिटी के आधार पर एक अतिरिक्त पेंशन दी जाती है उसे आम भाषा में हम डिसेबिलिटी पेंशन कहते है।
डिसबिलिटी पेंशन किसे मिलती है ?
डिसबिल्टी पेंशन रूल्स ?
सामान्य तौर पर जब कोई सैन्यकर्मी मिलिट्री अस्पताल में अपना इलाज करता है तब उनकी एक इंजुरी रिपोर्ट भरी जाती है उस इंजुरी रिपोर्ट के आधार पर मेडिकल बोर्ड उस सैन्यकर्मी की डिसेबिलिटी पर्सेंटेज तै करता है लेकिन DISABILITY PENSION सभी को नहीं मिलती DISABILITY PENSION मिलने के लिए कुछ शर्तें है।
नंबर १ -
सैन्यकर्मी की डिसेबिलिटी मिनिमम २०% होनी चाहिए
नंबर २ -
सैन्यकर्मी की डिसेबिलिटी AGGRAVATED या ATTRIBUTABLE TO MILITARY SERVICE होनी चाहिए
या ATTRIBUTABLE AND AGGRAVATED दोनों में यस होना चाहिए या तो इन दोनों में से कम से कम एक में यस होना चाहिए।
ATTRIBUTABLE और AGGRAVATED क्या होता है इस में बहोत ज़्यादा कन्फ्यूजन है यहाँ AGGRAVATED और ATTRIBUTABLE के अर्थ को समज लेना अति आवश्यक है ताकि आप आसानी से पुरे मैटर को समज सकें।
ATTRIBUTABLE क्या होता है ?
ATTRIBUTABLE का सीधा मतलब होता है के कारन। कहने का मतलब ये है की ऐसी डिसेबिलिटी जो सेन्यकर्मिको मिलिट्री की सर्विस के कारन हुई है। इसे उदहारण के साथ समझते है।
अगर कोई सैन्य करि फ़ौज की कॉन्वॉय में सफर कर रहा है उस वकत अचानक ऊपर से स्लाइडिंग हो जाती है और बड़े बड़े पत्थर गिरने के कारण उनको चोट लग जाती है वह सैन्यकर्मी डिसेबल हो जाता है तो उसे ATTRIBUTABLE माना जायेगे।
कोई आर्टिलरी का सोल्जर तोप पर काम कर रहा है तोप के फायरिंग की प्रचंड आवाज़ से उनके कान के परदे फैट जातें है और वह कान से डिसेबल हो जाता है तो वह भी ATTRIBUTABLE माना जायेगा।
कुल मिलकर कहने का तात्पर्य ये है की सैन्यकर्मी कोई ऐसी वजह से डिसेबल हुआ हो जिसका सीधा कारन मिलिटरी की सर्विस ही है। अगर वोह मिलिटरी की सर्विस में ना होता तो उन्हें इस डिसेबिलिटी का सामना नहीं करना पडता।
AGGRAVATED क्या होता है ?
AGGRAVATED का आसान भाषा में मतलब होता है के दौरान। अर्थात सैन्यकर्मी की डिसेबिलिटी का कारण मिलिट्री सर्विस के दौरान पैदा हुआ है। कुछ उदाहरण से और अच्छे से समझतें है।
किसी सैन्यकर्मी को सर्विस के दौरान हाईएल्टिट्यूट में लम्बे समय तक रहने के कारण अस्थमा की समस्या हो जाती है तो ये माना जा सकता है की उनको ये समस्या मिलिटरी की सर्विस के दौरान हुई है।
किसी सैन्यकर्मी को बर्फ वाले इलाके में ज़्यादा रहने के कारण आँखों में दृष्टी काम हो जाती है तो यह माना जा सकता है की उन्को यह समस्या मिलिट्री की सर्विस के दौरान हुई है।
ध्यान रहे इस प्रकार के केस में मेडिकल बोर्ड यह तै करता है की इंडिवीडिअल की समस्या का बैकग्राउंड क्या है ?
आशा करतें है की अब आपको ATTRIBUTABLE और AGGRAVATED के बिच का अंतर समझ में आ गया होगा।
डिसेबिलिटी पेंशन की कंडीशन
CONDITION OF DISABILITY PENSION
मुख्य रूप से डिसेबिलिटी पेंशन की दो कंडीशन होती है
प्रीमेच्योर रिटायरमेंट
कलर रिटायरमेंट (टर्म्स ऑफ़ एंगेजमेंट पूरा करके )
डिसेबिलिटी पेंशन के भाग
डिसेबिलिटी पेंशन के मुख्य रूप से दो भाग होते है
सर्विस एलिमेंट्स
डिसेबिलिटी एलिमेंट्स
सर्विस एलिमेंट्स
सैन्यकर्मी को रिटायरमेंट के समय अपनी सर्विस के आधार पर जो बेनिफिट स दिए जाते है उसे सर्विस एलिमेंट्स कहते है।
डिसेबिलिटी एलिमेंट्स
सैन्यकर्मी को उनकी डिसबिलिटी के आधार पर जो बेनिफिट्स दिए जाते है उन्हें डिसेबिलिटी एलिमेंट्स केहतेहै।
यह निर्भर करता है की सैन्यकर्मी के आखरी ेमेलमेंट्स क्या है ?
ऊपर बताई गई शर्तों को सैन्यकर्मी फुल फील करता है तो उनको डिसेबिलिटी पेंशन लागु होती है उन शर्तों को एक बार फिर पढ़ लिजिएं।
डिसेबिलिटी पेंशन कितनी मिलती है ?
सैन्यकर्मी के लास्ट ेमोलूमेंट्स का ३०% हिस्सा उनकी १००% डिसेबिलिटी के बराबर माना जाता है।
अगर किसी सैन्यकर्मी की डिसेबिलिटी ५०% है तो उनके लास्ट ेमोलूमेंट्स का १५% हिस्सा उन्हें डिसेबिलिटी एलिमेंट्स के रूप में मिलेगा।
नोट -
सैन्यकर्मी को न न केटेगरी में जो पेंशन आउट किया जाता है या उन्हें जो पेंशन मिलती है उसे इनवैलिड पेंशन माना जाता है।
यहाँ पर ये जान लेना जरुरी होता है ,
इनवैलिड पेंशन क्या होता है ?
इनवैलिड पेंशन की शर्तें क्या होती है ?
इनवैलिड पेंशन की कंडीशन क्या होती है ?
इनवैलिड पेंशन क्या होता है ?
नॉट attributable एंड नॉट aggravated होने के बाद अगर कोई सैन्यकर्मी शेल्टर एप्पोमेन्ट के दौरान unwilling करता है तो उन्हें इनवैलिड पेंशन आउट किया जाता है। ऐसी कंडीशन में उन्हें इनवैलिड पेंशन दी जाती है।
इनवैलिड पेंशन का सीधा अर्थ होता है अशक्त पेंशन। इसमें सीधा यह बताया की सैन्यकर्मी की डिसेबिलिटी का कोईं कनेक्शन मिलिट्री सर्विस के साथ नहीं है।
इनवैलिड पेंशन की शर्तें
सैन्यकर्मी की डिसेबिलिटी न न हो
सैन्यकर्मी की सर्विस १० साल या १० साल से ज्यादा हो तो उन्हें इनवैलिड पेंशन लागु होती है।
१६ जल २०२० को सरकार की तरफ से एक लेटर जारी हुआ जिसमे ये बताया गया की किसी सैन्य कर्मी की सर्विस अगर १० साल से कम भी होगी तो भी उन्हें इनवैलिड पेंशन मिल सकतीहै ,लेकिन, इसके लिए एक शर्त रक्खी गयी है की वह सैन्यकर्मी फुल्ली इन्सेपशट तो मिलिट्री सर्विस एंड इन्सेपशट टू सिविल स्रर्विसे होना चाहिए। इस बात को भली भांति समझ लें आती आवश्यक है।
१६ जुलाई २०२० का लेटर
http://www.desw.gov.in/sites/default/files/16.07.2020-DESW-Pen-Policy.pdf
यहाँ तक आप भली भांति समझ गएँ होंगे की इनवैलिड पेंशन और डिसेबिलिटी पेंशन क्या होती है ?
फिर भी इन दोनों का अंतर समझते है ताकि और अच्छे से और आसानी से समझ में आजायें।
डिसेबिलिटी और इनवैलिड पेंशन के बीच अंतर
डिसेबिलिटी पेंशन सैन्यकर्मी की डिसेबिलिटी के आधार दी जातींहै और उनके लिए मिनिमम डिसेबिलिटी २०% होना जरुरी है
इनवैलिड पेंशन न न कंडीशन में है इनवैलिड केस में डिसेबिलिटी १% होने पर भी ५०% मानी जाती है
डिसेबिलिटी पेंशन के दो एलिमेंट्स होते है सर्विस पेंशन और इनवैलिड पेंशन
यहाँ जरुरी लिंक दे रहे है जिससे आपको ऑफिसियल जानकारी मिल पाएगी
आर्मी डिसेबिलिटी पेंशन के लिए
http://www.desw.gov.in/pensions
आर्मी इनवैलिड पेंशन के लिए
https://defencepension.gov.in/index.php?do=menu-16
FAUJIFACTS.BLOGPOST.COM पर आप जान पाए है की डिसेबिलिटी और इनवालीड पेंशन क्या होता है.
डिसेबिलिटी पेंशन और इनवैलिड पेंशन के बारे में हम ने आपको हिंदी में जानकारी उपलब्ध करने की कोशिश की है हम सिर्फ आपके मार्गदर्शक है ऑफिसियल जानकारी पर विश्वाश करें।
जय हिन्द।
शुक्रवार, 21 मई 2021
Indian Army pension details.Indian Army pension amount
Indian Army pension amount
Indian Army pension details
Indian Army भारतीय सेना में कई सारे डिपार्टमेंट हैं तथा कई सारे अलग अलग रैंक हैं । जिस प्रकार से रैंक और डिपार्टमेंट के हिसाब से सैन्य कर्मियों के काम काज और ड्यूटी में फर्क है उसी तरह से उनके वेतन में भी कई प्रकार से अंतर पड़ जाता है।
भारतीय सेना से हर साल हजारो सैन्यकर्मी रिटायमेंट लेते है या यु कहें कि पेंशन जाते है ऐसे में army pension को लेकर कई सवालों के जवाब जानना बहोत जरुरी हो जाता है। यहाँ हम faujifacts.blogspot.com पर आप के सारे सवालों के जवाब पूरी ऑफिसियल जानकारी और आसान तरीके से देंगे जैसे की ,
army pension calculator
army pension calculation formula
आर्मी सर्विस पेंशन कितनी बनेगी ?
आर्मी कम्यूटेशन के साथ पेंशन कितनी बनेगी ?
आर्मी पेंशन में कम्यूटेशन का कितना पैसा कटेगा ?
आर्मी पेंशन सर्विस वाइज कितनी बनेगी ?
आर्मी पेंशन रैंक वाइज कितनी बनेगी ?
इस तरह से indian army pension details को जानेगे
वैसे तो इंटरनेट पर कई प्रकार के army pension calculator उपलब्ध है पर अक्सर ये कैलकुलेटर सही जानकारी नहीं दे पातें।इससे पहले की हम pension calculation करना सीखें army pension के बारें में कुछ चीजें जानना जरुरी हैं। आईये एक एक करके सारे पॉइंट्स पर नजर डालतें है।
आर्मी में पेंशन कब लागु होती है ?
आर्मी में कितनी सर्विस के बाद पेंशन मिलती हैं ?
आर्मी में कई प्रकारकी पेंशन होती है इसके ऑफिसियल टर्म्स में अलग अलग नाम होते है यहाँ हम सर्विस पेंशन कि बात करें तो आर्मी में १५ साल की सर्विस कम्पलीट होने के बाद पेंशन लागु हो जाती है।
आर्मी रैंक वाइज किसकी कितनी पेंशन बनेगी ?
यहाँ हम आपको बता दें की army pension रैंक के हिसाब से कैलक्युलेट नहीं की जाती है बल्कि सैन्यकर्मी के आखरी विथड्रॉवल वेतन और भत्ते से कैलक्युलेट की जाती है इसलिए army pension calculation में रैंक का कोई महत्व नहीं रह जाता है।
आर्मी सर्विस वाइज कितनी पेंशन बनेगी ?
आर्मी पेंशन कैलकुलेट करते समय सिर्फ इस बातपर निर्भर करता है की सैन्यकर्मी की आखरी सैलरी और भत्तें कितने थे ? ऐसा भी हो सकता है की ज़्यादा सर्विस वाले सैन्यकर्मी की पेंशन कम हो और कम सर्विस वाले सैन्यकर्मी की पेंशन ज़्यादा हो क्योंकि कुछ सैन्यकर्मियों को प्रमोशन जल्दी ही मिल जाता है जिस बजह से उनकी बेसिक और आखरी सैलरी बढ़ जाती है तब उनकी पेंशन बाकियों से ज़्यादा भी बन सकती है।अर्थात army pension calculation में सर्विस के वर्ष मायने नहीं रखते है।आगे इस आर्टिकल में आप सबकुछ एक एक करके आसान तरीके से सीखेंगे।
आर्मी पेंशन कैलकुलेट कैसे करें?
आर्मी पेंशन कैलकुलेशन फॉर्मूला
army pension calculation formula
एक बार आर्मी पेंशन कैलकुलेट फार्मूला को समजते हैं उसके बाद हम सारी चीजें विस्तार से बताएँगे। आर्मी पेंशन कैलकुलेट करने का तरीका कुछ इस प्रकार है।
Basic pay + Msp + Class pay +X Group pay (अगर लागु है तो ) / २ = basic pension
Basic pension + DA = service pension
चलिए अब हम कैलकुलेशन फार्मूला में दिए हुए हर एक शब्दों को समझते है उसके बाद एक रकम लेकर पूरा कैलकुलेशन करके भी देखेंगे।ताकि आप आसानी से समझ सकें। यह तरीका बहोत ही आसान है।
Basic pay -
Basic pay का मतलब है आपका मूल वेतन। ये आपकी पेय स्लिप में निचे दाहिनी तरफ के कोलम में लिखा होता है।
MSP-
MSP का मतलब है Military service pay सैन्य कर्मियों को एक जोखिम भत्ते के रूप में Military service pay दी जाती है। यह आप की पाय स्लिप में निचे दाहिनी तरफ के कोलम में लिखा होता है।
Class pay -
सैन्य कर्मी अपनी सर्विस के दौरान क्लास करते है उनके अनुसार उनको क्लास पाय दिया जाता है। ये एक तरह से उनका गुणवत्ता भत्ता समझ सकते है। ये आपकी पाय स्लिप में निचे दाहिनी तरफ के कोलम में लिखा होता है।
X Group pay -
ये भत्ता सिर्फ उन्ही सैन्य कर्मियों को लागु होता है जो सेना में क्ष ग्रुप के होदे में अपनी सेवाएं देते है।
इसीलिए पेंशन कैलकुलेशन करते समय ये भत्ता सिर्फ उनको ऐड करना है जिनको ये मिलता है।
DA-
DA का मतलब होता है महंगाई भत्ता। ये समय समय पर बढ़ता भी है। इसलिए आप जब भी अपना पेंशन कैलकुलेशन करें तब जो महंगाई भत्ता लागु है वोही आप ने ऐड करना है।
अब एक रकम लेकर आपकी पेंशन का कैलकुलेशन करते है।
BASIC PAY + MSP + CLASS PAY + X GROUP PAY( अगर लागु है तो ) /२
पहले इस फॉर्मूले के हिसाब से आपकी बेसिक पेंशन निकालते है।
मान लीजिये की आपकी रकम कुछ इस प्रकार है।
Basic pay - 36000
Clas pay - 400
नोट - आपने यहाँ पर आपके पाय स्लीूप के अनुसार रकम ऐड करनी है तथा अगर आपको क्ष ग्रुप पाय लागु है तो आपने वो भी ऐड करनी है।
अब इन तीनो रकम का योग कर देना है यानि जोड़ देना है।
36000 + 5200 + 400 = 41600
इन तीनो का जोड़ 41600 हुआ
अब आपने मिली हुई रकम को २ से भाग कर देना है।
41600 / 2 = 20800
आपको अब जो रकम मिली वो आप की बेसिक पेंशन होगी।
20800
अब इस रकम में हम ने DA प्लस करना है अभी DA 17% चल रहा है।
20800 के 17% के हिसाब से DA बनेगा 3536
मतलब 20800 +3536 = 24336
यहाँ पर आपकी फुल पेंशन बनती है २४३३६
यहाँ बहोत ही आसान तरीके से हमने अपनी सर्विस पेंशन निकलना सीखा है। आशा करते हैं आप को आसानी से समझ में आ गया होगा।
Commutation amount कैसे निकालें ?
Commutation calculation formula
COMMUTATION क्या होता है ?
Commutation सरकार की तरफ से दी जाने वाली एक सहायता सिस्टम है। कर्मचारी जब रिटायरमेंट लेता है तब हो सकता है की उनको कुछ एकमुश्त राशि की जरुरत हो। इस सिस्टम के अनुसार commutation के रूप में कर्मचारी अपनी ही पेंशन में से कुछ राशि एकमुश्त ले सकता है। ये एकमुश्त राशि कर्मचारी की हर महीने की पेंशन में से बिक्री किया हुआ एक हिस्सा होती है।
यह राशि सैन्यकर्मियों को अपनी पेंशन के अगले बारह साल तक की मिलती है
लेकिन सैन्य कर्मियों को यह राशि हर महीने तय रकम अपनी पेंशन में से अगले
पंद्रह साल तक चुकानी होती है। पंद्रह वर्ष तक यह राशि चुकाने के बाद
सैन्यकर्मी की पूरी पेंशन चालू हो जाती है। एक तरह से कहें तो यह एक प्रकार
की लोन सुविधा है।
क्या commutation पर ब्याज लगता है?
Commutation सरकार की तरफ से कर्मचारियों को दी जानेवाली एक लोन सुविधा ही है।सैन्य कर्मचारी को अगले पंद्रह वर्षो तक यह राशि अपनी पेंशन में से हर महीने एक किश्त के रूप में देनी होती है। जितनी राशि सैन्यकर्मी कम्यूटेशन के रूप में लेता है पंद्रह वर्ष के बाद में उससे कई ज़्यादा चुकता भी है। इस तरह से कम्यूटेशन पर एक निश्चित ब्याज लगता है।
सैन्यकर्मी कितना कम्यूटेशन ले सकतें है ?
सैन्यकर्मी रिटायरमेंट के समय अधिक से अधिक अपनी पेंशन का ५०% कम्यूटेशन के रूप में ले सकते है। अगर सैन्यकर्मी चाहें तो इस पर्सेंटेज को कम भी कर सकते है लेकिन इसे ५०% से ज्यादा बढ़ा नहीं सकतें।
सभी सैन्यकर्मी पेंशन जाते समय कम्यूटेशन ले सकते है और उस रकम का सही फायदा उठा सकते है। कम्यूटेशन लेने से आपको एक साथ एकमुश्त राशि मिल जाती है जिसका सही उपयोग किया जा सकता है। और इसके लिए आपको आम लोन की तरह कोई विशेष फोर्मलिटी या कोई अधिक कागज़ी कारवाही करने की ज़रूरत नहीं होती।
कम्यूटेशन लेने के लिए क्या करना होगा ?
कम्यूटेशन लेने के लिए कार्रवाई बिलकुल आसान है, इसके लिए कोई अलग से कार्रवाई करने की ज़रूरत नहीं है। आपके पेंशन डाक्यूमेंट्स तैयार करते समय कम्यूटेशन फॉर्म आपको दिया जाता है उसमें आपने कम्यूटेशन का पर्सेंटेज लिखना होता है तथा आपके हस्ताक्षर करने होते है।
कम्यूटेशन लेने के लिए आपका लास्ट फाइनल मेडिकल एग्जामिनेशन होना जरुरी होता है।
अब आप अच्छे से समझ गए होंगें की कम्यूटेशन क्या होता है ? और इसे किस तरह से आप उपयोग कर सकतें है ?
यहाँ हम आसान तरीके से जानेगे की आप को कमुतायों की रकम कितनी मिलेगी ?
कम्यूटेशन लेने के बाद में आपको हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी?
कम्यूटेशन लेने के बाद आप की पेंशन में से कितनी रकम कटेगी ?
एक आसान फार्मूला का इस्तेमाल करके हम Commutation calculation करना सीखेंगे।
कम्यूटेशन कैलकुलेशन फार्मूला
COMMUTATION CALCULATION FORMULA
50% of pension X 12 X PV = COMMUTATION AMOUNT
अब आसान तरीके से आपका कम्यूटेशन निकालना सीखतें हैं /
अब इस फॉर्मूले को समजते है।
50% OF PENSION-
यहाँ इसका मतलब है जो आपकी बेसिक पेंशन बनी थी उस अमाउंट का आधा। ध्यान रहें यहाँ पर आपकी बेसिक पेंशन का इस्तमाल करना होगा मतलब की आपकी वोह पेंशन जिस पर DA नहीं लगाया गया है।
PV -
PV का मतलब होता है PURCHASE VALUE .कर्मचारी की उम्र और सर्विस से सम्बंधित होती है।ये सभी की अलग अलग होती है।पर्चेस वैलुए के लिए PCDA ने एक निश्चित चार्ट तैयार किया हुआ है।इस चार्ट की डिटेल्स हम आपको दे रहे है आगे हमें इसकी जरुरत पड़ेगी।
चलिए अब कम्यूटेशन कैलकुलेट करते है।
यहाँ हम अपने पहले इस्तेमाल किये गए आंकड़ों का ही इस्तेमाल करेंगे
50% OF PENSION - 14400
इस फार्मूला में 12 का आंकड़ा फिक्स है।
PV -
अपनी PV जानने के लिए आपने चार्ट का इस्तेमाल करना है। इस चीज़ का ध्यान रहें की आपके आनेवाले बर्थडे को ध्यान में रखकर आपकी उम्र जितनी होती है उतनी उम्र आपने चार्ट में देखनी है और उसके सामने पीवी के कोलम में दिया हुआ आंकड़ा आपने लेना है।
यहाँ मान लीजिये कि आपकी उम्र 36 वर्ष है तो आपकी पर्चासे वैलुए 9.136 मानी जाएगी।
अब इन रकमों को फोर्मूलर के हिसाब से रख देतें है।
14400 X 12 X 9.136 = 1140172.8
उत्तर 1140172.8 शब्दों में ग्यारह लाख चालिश हजार एकसौ बहत्तर
इस हिसाब से आप का कम्यूटेशन अमाउंट बनेगा1140172
आशा करतें है की आपको ये अच्छे से समझ में आ गया होगा की आपको फुल पेंशन कितनी मिलेगी? और आपको COMMUTATION AMOUNT कितना मिलेगा।
लेकिन एक चीज अभी समझनी बाकी है की कम्यूटेशन लेने के बाद में आपको कितनी पेंशन हर महीने मिलेगी ? और इसी कैलकुलेशन में ज़्यादातर सैन्यकर्मी गलती करते है।
Pension with commutation
कम्यूटेशन लेने के बाद में आपको पेंशन कितनी मिलेगी ?
कम्यूटेशन लेने के बाद में आपको कितनी पेंशन मिलेगी? इसे समझने के लिए आप एक बार इस पेज को ऊपर की तरफ स्क्रॉल करके देखिये और याद कीजिये की आप की बेसिक पेंशन कितनी थी?
आपने नोट कर लिया होगा की आपकी बेसिक पेंशन 20800 थी
पेंशन विथ कम्यूट कैलकुलेशन का फोर्मूला बहोत ही आसान है।
50% of basic pension +DA On basic pension
यहाँ हम अपने पहले के हिसाब से रकम ऐड कर देते है।
10400 + 3536 =13936
मतलब की commutation instalment कटाने के बादभी आपको 13936 रुपैया हर महीने पेंशन मिलेगी।
ध्यान रहें कम्यूटेशन लेंने के बाद भी आपकी पूरी पेंशन का DA आपको लागु होता है।
अब प्रश्न ये उठता है की COMMUTATION लेने के बाद में आपकी पेंशन में से हर महीने कितना अमाउंट कम्यूटेशन इस्टालमेन्ट के रूप में कटेगा ?
आपकी बेसिक पेंशन का 50% हिस्सा हर महीने आप की पेंशन में से कटेगा।
क्यों की आपने यहाँ पर 50% कम्यूटेशन लिया है अगर आपने इससे कम कम्यूटेशन लिया होता तो आपका इंस्टालमेंट भी कम ही होता।
15 साल में कम्यूटेशन की कितनी रकम काटी जाएगी?
हर महीने आपकी पेंशन से 10400 रुपैया कम्यूटेशन के इंस्टालमेंट के रूप में काटा जा रहा है ,और ये अगले 15 साल तक काटा जाएगा ,15 साल में आप कुल रकम चुकाएंगे तक़रीबन 18 लाख 72 हजार।
थोड़ा गौर करेंगे तो पता चलेगा की आपने कम्यूटेशन की कुल रकम 1140172 ली थी जब की 15 साल में आपको 18 लाख 72 हजार चुकानी पड़ रही है। यहाँ पर आपको COMMUTATION पर लगने वाले ब्याज का अंदाजा हो गया होगा।
एक बार शार्ट में देख लेते है।
Full pension (WITHOUT COMMUTATION ) -24336
Pension With commutation -13936
Commutation amount -1140172
Commutation will be paid after 15 year- 1872000
इस आर्टिकल में हम ने पेंशन कैलकुलेशन से सम्बंधित सारे प्रश्न क्लियर कर दिए है।
faujifacts.blogpost.com पर आप जानपाएं है।
आर्मी पेंशन कैलकुलेशन कैसे करें ?
आर्मी पेंशन कैलकुलेशन फार्मूला
आर्मी कम्यूटेशन अमाउंट कैसे निकालें ?
कम्यूटेशन कैलकुलेशन फार्मूला
army commutaion calculator
army pension with commutation
army pension without commutation
आशा है की faujifacts.blogpost.com का ये आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा आर्मी से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी के लिए टाइप कीजिये faujifacts.blogspot.com
JAI HIND
-
Indian Army pension amount Indian Army pension details Indian Army भारतीय सेना में कई सारे डिपार्टमेंट हैं तथा कई सारे अलग अलग रैंक हैं...
-
ARMY DISABILITY PENSION ARMY INVALID PENSION DEFENSE DISABILITY PENSION DEFENSE INVALID PENSION भारतीय सेना विश्व की बेह...